अनुभव और गलत निर्णय

मुल्ला नसरुद्दीन से किसी ने पूछा , "सफलता का रहस्य क्या है?"
"सही निर्णय पर काम करना, नसरुद्दीन ने कहा।"
"लेकिन सही निर्णय किए कैसे जाते हैं?"
"अनुभवों के आधार पर।"
"और अनुभव किस प्रकार होते हैं?"
नसरुद्दीन ने कुछ सोचा और फिर कहा, "गलत निर्णयों पर काम करके।"

टिप्पणियाँ

  1. सही है! असफलता ही सफलता की जननी है! अगर ऐसा न होता तो एडिसन का चमत्कारी आविष्कार आज हमारे जीवन को रौशन न कर रहा होता!!

    जवाब देंहटाएं
  2. इसका एक अर्थ यह निकला कि निर्णय लेना आवश्यक है. चाहे वह गलत हो.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राष्ट्रभाषा, राजभाषा या संपर्कभाषा हिंदी

चमार राष्ट्रपति

अमीर खुसरो की चतुराई